Last Updated: Saturday, January 12, 2013, 12:57
मेरठ : शहर के शास्त्रीनगर इलाके में बीकॉम की एक छात्रा की कथित तौर पर उसके पिता ने हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
एसपी सिटी ओमप्रकाश ने शुक्रवार रात को घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया छात्रा का शव घर के बाथरूप से बरामद हुआ है।
एसपी सिटी ने बताया कि शहर के एक कालेज में शिक्षक के रूप में कार्यरत मृतक की मां शीतल ने हत्या का आरोप अपने पति भीम सिंह पर लगाया है। शीतल ने पुलिस को बताया कि उसके दो पुत्री है। एक की शादी हो चुकी है जो कि अपने ससुराल रह रही है।
शीतल का कहना है कि गुजरात में ओएनजीसी में इंजीनियर पद पर तैनात उनके पति दूसरी अविवाहित लड़की को पसंद नही करते थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 12, 2013, 10:14