बेटे ने बाप को कई महीनों तक बेड़ियों में जकड़ा

बेटे ने बाप को कई महीनों तक बेड़ियों में जकड़ा

ज़ी मीडिया ब्यूरो

बैंगलुरू: बैंगलुरू में इंसानियत को शर्मसार कर देनेवाली वारदात सामने आई है। यहां के जेपी नगर में 90 साल के एक बुजुर्ग को उसके बेटे और बहू ने पिछले कुछ महीनों से घर की छत पर बेड़ियों में कैद करके रखा हुआ था।

इस बुजुर्ग का नाम अनंत कुमार शेट्टी है। बुजुर्ग अनंत कुमार को उनके बेटे सुरेश और बहू ने घर की छत पर बेड़ियों से बांधकर रख रखा हुआ था। बेटे और बहू ने दलील देते कहा कि उन्होंने अपने पिता को कई महीने तक कैद रखा क्योंकि वह मानसिक रूप से बीमार हैं और घर को गंदा करते हैं। बेबस, लाचार अनंत कुमार कभी रूखा सूखा खाकर, कभी भूखे प्यासे रो-रोकर दिन गुजार रहे थे।

इस बुजुर्ग को घर से ठीक ऊपर छत पर टंकी के पास रखा गया था। एक तरह से बुजुर्ग को घर से अलग कर दिया गया था। मीडिया और पुलिस को खबर दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अनंत कुमार को बेड़ियों से आजाद कराकर अस्पताल में भर्ती कराया। बाप-बेटे को रिश्ते को शर्मसार करने वाली इससे शर्मनाक कोई घटना नहीं हो सकती है।

First Published: Thursday, June 6, 2013, 13:59

comments powered by Disqus