बेटे ने शराबी पिता की हत्या की

बेटे ने शराबी पिता की हत्या की

सिवनी: जिले के धनौरा थानान्तर्गत ग्राम कुड्डो में शराबी पिता की उसके पुत्र द्वारा हत्या किए जाने की मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने बताया कि कल ग्राम कुड्डो निवासी समन सिंह (45 वर्ष) सुबह से शराब पीकर नशे की हालत में गालियां बक रहा था। इस दौरान उसके पुत्र अर्जुन ने शराबी पिता को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। आवेश में आकर अर्जुन ने अपने पिता के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया। घटना में लहूलुहान समन सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनौरा में उपचार हेतु भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने हत्यारे पुत्र अजरुन गौंड़ (24) के विरुद्ध धारा 294, 323, 307 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है तथा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाकर शव परिजनों को सौंप प्रकरण को विवेचना में लिया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 14:41

comments powered by Disqus