बेटों ने काट डाले मां के हाथ

बेटों ने काट डाले मां के हाथ

मुरैना: जिले के बामौर कस्बे में कल शाम दो भाईयों ने अपनी मां के दोनों हाथ काटने का प्रयास कर जान से मारने की कोशिश की। महिला को गंभीर हालत में ग्वालियर भेजा गया है।

बामौर के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुनील शिवहरे ने बताया कि बामौर के भडकापुर मोहल्ले में रहने वाले सोनू तथा मलखान ने चरित्र संदेह के चलते तेज धारदार हथियार से अपनी मां आशा प्रजापति के दोनों हाथ काटकर जान से मारने का प्रयास किया। उन्होने बताया कि इस दौरान आशा का एक हाथ कट गया जबकि दूसरे में चोट आयी है। आशा को ग्वायिर रैफर कर दिया गया है।

उन्होने बताया कि दोनो लडकों का आरोप था कि उनकी मां पडोस में रहने वाले बंटी को रात में घर पर बुलाया करती थी जो उन्हें पसंद नहीं था। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 10, 2012, 14:32

comments powered by Disqus