Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 03:50
मथुरा : प्रदेश में मतदाताओं को जागरूक करने निकली टीम अन्ना ने यहां मतदाताओं को दो घंटे 'राइट टू रिजेक्ट' का पाठ पढाया। टीम की महत्वपूर्ण सदस्य किरण बेदी ने कहा कि आंदोलन का अगला कदम 'राइट टू रिजेक्ट' के बटन को ईवीएम में शामिल कराने का होगा।
अन्ना के बिना मथुरा में कई स्थानों पर आयोजित सभाओं को संबोधित करने पहुंचे टीम के सदस्यों ने लोगों को विस्तार से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होने दो घंटे चले भाषणों में राजनीतिक दलों पर प्रहार किए तो लोगों को विकल्पहीनता की स्थिति में गलत प्रत्याशी को नही चुनने के लिए मानसिक रूप से तैयार भी किया।
किरण बेदी ने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि देश में इमरजेंसी लगने के बाद परिस्थितियां तेजी से बदली हैं। सिस्टम इस तरह का हो गया है कि लोगों को ईमानदार बने रहने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 09:22