Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 18:49

वाराणसी : समाजवादी पार्टी और बेनी प्रसाद वर्मा के बीच वाकयुद्ध आज तब और बढ़ गया जब सपा नेता शिवपाल यादव ने केंद्रीय मंत्री पर ‘अफीम की तस्करी करने’ और चरस इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
शिवपाल ने यहां सर्किट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘आप सभी को पता होगा और आपने पढ़ा भी होगा कि बेनी प्रसाद अत्यधिक धूम्रपान करते हैं। इन दिनों वह बहुत धूम्रपान कर रहे हैं..वह तंबाकू में कुछ मिलाते हैं। उन्हें इसका इलाज कराना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘आपने यह भी पढ़ा होगा कि वह अफीम की तस्करी में शामिल हैं। वह सिगरेट में चरस मिलाते हैं। वह यह इन दिनों दोनों चीजें कर रहे हैं। इसलिए उनका दिमाग प्रभावित होगा।’
सपा ने यह ताजा हमला केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद किया है कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद सपा की ‘शवयात्रा’ निकलेगी। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि अगले लोकसभा चुनाव में सपा को मात्र चार सीटें ही मिलेंगी। बेनी ने इसके साथ ही सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर बाबरी मस्जिद मुद्दे पर मुस्लिमों से धोखा करने का आरोप लगाया था।
उन्होंने कल लखनऊ में संवाददाताओं से कहा, ‘मुलायम ने मुस्लिमों को धोखा दिया। उन्होंने बाबरी मस्जिद बचाने के लिए कुछ नहीं किया।’ सपा ने बेनी की ‘‘जनाजा’’ वाली टिप्पणी के लिए उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में इस्पात मंत्री पद से हटाने की मांग करते हुए कहा कि वह अपना ‘मानसिक संतुलन’ खो बैठे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बेनी पर जवाबी हमला करते हुए ऐसा संकेत देते प्रतीत हुए कि वह कांग्रेस होगी जिसे चार से पांच सीटों से अधिक नहीं मिलेंगी।
अखिलेश ने इलाहाबाद में संवाददाताओं से कहा था, ‘विधानसभा चुनाव में अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में पांच से 10 हजार वोट प्राप्त करने के लिए संघर्ष करने वाली पार्टियां लोकसभा चुनाव में 80 सीटों में से चार से पांच सीटें नहीं जीत पाएंगी।’ सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा था कि बेनी अपने पुत्र राकेश की विधानसभा चुनाव में दो लगातार पराजयों को लेकर पार्टी से द्वेष रखते हैं।
बेनी ने हाल में यह कहकर हंगामा खड़ा कर दिया था कि मुलायम का ‘आतंकवादियों से संबंध’ हैं। इसके बाद से उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग उठने लगी। कांग्रेस नेतृत्व की ओर से दबाव के बाद उन्होंने अपनी टिप्पणी के लिए खेद जताया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 18:24