Last Updated: Tuesday, June 12, 2012, 18:20
ज़ी न्यूज ब्यूरो
बेंगलुरू : अवैध खनन और खनन के दिग्गज कारोबारियों के लिए सुर्खियों में रहने वाला कर्नाटक का बेल्लारी जिला एक बार फिर चर्चा में है। पुलिस ने मंगलवार को जिले के एक प्लाइवुड कम्पनी से रुपए से भरे 300-400 बोरे बरामद किए। हालांकि सभी बोरियों में रुपये कटे-फटे थे। समझा जाता है कि इन बोरों में चार करोड़ रुपए से अधिक राशि छुपाई गई।
पुलिस ने सुबह के वक्त प्लाइवुड कम्पनी में छापा मारा। कम्पनी में रुपए को बोरों में भरकर छुपाया गया था, लेकिन ये रुपये कटे-फटे की अवस्था में थी। कुछ रिपोर्टों में अनुमान लगाया गया है कि बोरों में बरामद ये राशि चार करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है।
वहीं, कम्पनी के मालिक का दावा है कि उसने कुछ महीने पहले बोरों में भरे दस्तावेजों को इंदौर से खरीदा था। मालिक ने कहा कि बोरों में रुपए कहां से आए, इस बारे में उसे जानकारी नहीं है।
मामले की जांच के लिए इंदौर से एक टीम बेल्लारी के लिए रवाना हो चुकी है जबकि भारतीय रिजर्व बैंक की एक टीम शीघ्र ही यहां पहुंचने वाली है।
उल्लेखनीय है कि बेल्लारी में रुपये की बरामदगी का यह पहला मामला नहीं है। पिछले वर्ष खनन माफियाओं ने अवैध राशि को जब्त होने से बचाने के लिए करीब चार करोड़ रुपए जला दिए थे।
First Published: Tuesday, June 12, 2012, 18:20