बेसब्री का ‘वायरस’ फैला रहे हैं लोग: नीतीश

बेसब्री का ‘वायरस’ फैला रहे हैं लोग: नीतीश

बेसब्री का ‘वायरस’ फैला रहे हैं लोग: नीतीशपटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो और अपने विरोधी लालू प्रसाद का नाम लिए बिना उनकी ओर इशारा करते हुए आज आरोप लगाया कि कुछ लोग प्रदेश में माहौल खराब कर रहे और बेसब्री का वायरस फैला रहे हैं।

सरदार बल्लभ भाई पटेल की 137वीं जयंती के अवसर पर आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश ने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद का नाम लिए बिना उनकी ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोग प्रदेश में माहौल खराब कर रहे और बेसब्री का वायरस फैला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में आपसी भाईचारा, पारस्परिक प्रेम, सामाजिक सदभाव, सांप्रदायिक सौहार्द्र एवं अमन-चैन का माहौल है जिसे देखकर कुछ लोग सोचने लगे हैं कि ऐसा ही माहौल रहेगा तो उनका क्या होगा। नीतीश ने पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद का नाम लिए बिना उनके साथ अपने अन्य विरोधियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक-डेढ महीने में कुछ लोग समाज में बेसब्री का वायरस फैला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग शांति के पुजारी हैं और यहां शांति का माहौल है, यह वायरस तो बाहर से आया है, जिस तरह डेंगू मच्छर बिहार में दिल्ली से आया है। नीतीश ने कहा कि बेसब्री के वायरस का एकमात्र इलाज है सब्र। उन्होंने बिहार की जनता को ऐसे वायरस फैलाने वाले लोगों से सावधान रहने को कहा। उन्होंने कहा कि बेसब्री का वायरस फैलाने वाले लोगों को जनता अगली बार बुरी तरह पराजित करेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 31, 2012, 23:47

comments powered by Disqus