Last Updated: Monday, August 5, 2013, 13:39
नई दिल्ली : अपने वेतन को लेकर नाखुश असम रायफल्स में तैनात सेना का एक जवान बेहतर वेतन एवं पदोन्नति की मांग करते हुए रविवार को 200 फुट उंचे एक ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गया। पुलिस ने बताया कि सुबह शुरू हुआ यह नाटकीय घटनाक्रम शाम छह बजकर 30 मिनट पर खत्म हुआ जब असम रायफल्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने विकास चंद्र बोराई (37) को उसकी मांग पर ध्यान देने और उसके साथ न्याय करने का भरोसा दिलाया।
बोराई दक्षिण दिल्ली के सराय काले खान इलाके में सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक टॉवर पर चढ़ गया। टावर में हाई टेंशन बिजली की तारें लगी थीं। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद जब पुलिस एवं अग्निशमन अधिकारी बोराई को समझा नहीं सके तो असम रायफल्स के उसके वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बोराई को समझा बुझाकर नीचे उतारा। उत्तराखंड निवासी बोराई टावर पर छह घंटे से अधिक समय तक रहा। बोराई इस समय शिलांग में तैनात है। उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले 17 साल से हवलदार था। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 5, 2013, 13:39