बैंक खाता रोक: जगन की कंपनी ने दी चुनौती - Zee News हिंदी

बैंक खाता रोक: जगन की कंपनी ने दी चुनौती


हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगनमोहन रेड्डी के साक्षी समूह ने बैंक खातों में लेन-देन पर रोक लगाए जाने के एक दिन बाद बुधवार को न्यायालय में याचिका दायर कर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के इस कदम को चुनौती दी है।

 

जगती पब्लिकेशंस एवं इंदिरा टेलीविजन ने सीबीआई की विशेष अदालत में अर्जी दायर कर खातों को बहाल करने की मांग की। पब्लिकेशंस तेलुगू समाचार पत्र साक्षी का प्रकाशन करता है जबकि इंदिरा टेलीविजन तेलुगू टीवी साक्षी का प्रसारण करता है। याचिका में कहा गया कि सीबीआई द्वारा खातों में लेन-देन रोकने से 20000 कर्मचारियों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।

 

अदालत ने सीबीआई को इस मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी थी। कडप्पा से सांसद जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामलों की जांच कर रही सीबीआई ने उनके स्वामित्व वाली जगत पब्लिकेशंस, इंदिरा टेलीविजन एवं जननी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खातों में लेन-देन पर रोक लगा दी थी।

 

इन तीन कंपनियों के नाम पिछले वर्ष अगस्त में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई द्वारा दर्ज शिकायत में शामिल हैं। फिलहाल सीबीआई द्वारा दायर तीन आरोप पत्र में सिर्फ जगती पब्लिकेशंस का नाम शामिल है। दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के पुत्र जगन ने सीबीआई के इस कदम की आलोचना करते हुए इसे लोकतंत्र की दिनदहाड़े हत्या बताया।

 

वाईएसआर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने बिना किसी नोटिस को दिए यह कदम उठाया है। पार्टी ने कहा कि यह नागरिकों को दिए गए मूलभूत अधिकारों के उल्लंघन के सिवा कुछ नहीं है। विशेष अदालत द्वारा जगन एवं अन्य 12 लोगों को सम्मन भेजने के एक दिन बाद सीबीआई ने तीन कम्पनियों के बैंक खातों में लेन-देन पर रोक लगा दी थी।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 19:12

comments powered by Disqus