Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 13:53
गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये रिश्वत ले रहे इलाहाबाद बैंक की एक शाखा के प्रबन्धक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बकसरिया गांव निवासी मुमताज नामक व्यक्ति ने सीबीआई से शिकायत की थी कि इलाहाबाद बैंक की औराडीह शाखा के प्रबन्धक रमेश वर्मा ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के बदले उससे सात हजार रुपए बतौर रिश्वत मांगे हैं।
उन्होंने बताया कि मुमताज का यह भी आरोप था कि बैंक का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामसुख और प्रबन्धक के लिये दलाली करने वाला अब्दुल रहमान उस पर रिश्वत देने के लिये दबाव बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक शिकायत के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने एक योजना के तहत मुमताज को बैंक शाखा प्रबन्धक के पास भेजा और छापा मारकर वर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि सीबीआई की टीम ने रामसुख तथा अब्दुल रहमान को भी हिरासत में ले लिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 6, 2013, 13:53