बैठक में सिर्फ एनसीटीसी पर हो चर्चा: मोदी - Zee News हिंदी

बैठक में सिर्फ एनसीटीसी पर हो चर्चा: मोदी

 

नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से 16 अप्रैल को निर्धारित मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन के दौरान एनसीटीसी (राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र) के गठन पर चर्चा को एजेंडा बनाने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मोदी ने बताया कि उन्हें आंतरिक सुरक्षा पर आधारित इस सम्मेलन के एजेंडा के बारे में गृह मंत्री पी.चिदंबरम की ओर से सूचना मिली है।

 

मोदी ने कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ कि विशेष तौर से एनसीटीसी के गठन के मुद्दे पर चर्चा करने लिए बैठक बुलाए जाने की बजाय, इस वार्षिक बैठक में इतने महत्वपूर्ण मुद्दे के साथ कई अन्य मुद्दों को रखा गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से काफी निराशा और दुख हुआ कि इस मामले में उनके साथ ही अन्य मुख्यमंत्रियों के आग्रह पर ‘नाममात्र का विचार’ किया गया और इस तरह के गंभीर मुद्दे से निपटने के लिए एक बार फिर ‘सामान्य और लापरवाह’ तरीके से पहल की जा रही है।

 

मोदी ने प्रधानमंत्री से इस सिलसिले में गंभीर कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एनसीटीसी देश के संघीय ढांचे का ‘उल्लंघन’ है और इसका गठन केंद्र की ओर से उठाया गया ‘एकतरफा’ कदम होगा, जिससे ‘‘संवैधानिक योजनाओं का पूरी तरह उल्लंघन होगा।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 28, 2012, 21:51

comments powered by Disqus