Last Updated: Friday, August 31, 2012, 22:39
बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में हुए विवाद में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता राहुल जोशी को कथित तौर पर बजरंग दल के चार कार्यकर्ताओं ने केरोसिन डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। राहुल को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर तहसील में दो दिन पहले महाविद्यालय में प्राध्यापकों की कमी को लेकर ज्ञापन सौंपा था, इसी बात पर राहुल का विजय चौधरी से विवाद हुआ था।
राहुल जोशी का कहना है कि शुक्रवार को विजय चौधरी व उनके साथ आपसी बातचीत के लिए उसे घर से एक बांध के करीब ले गए और उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। राहुल के बयान के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
राहुल का अरोप है कि विजय व उसके साथी बजरंग दल से जुड़े हुए हैं चारों ने मिलकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की है। शाहपुर थाने के प्रभारी जयंत आगलगे का कहना है कि चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 31, 2012, 22:39