बैतूल में नदी में डूबकर 6 लोग मरे

बैतूल में नदी में डूबकर 6 लोग मरे

बैतूल में नदी में डूबकर 6 लोग मरेबैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में रंगपंचमी के दिन छह लोगों की दो अलग-अलग नदियों में डूब जाने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र के अमरावती से चार युवक रविवार को आठनेर थाना क्षेत्र स्थित सालबर्डी की मंडु नदी के तट पर पिकनिक मनाने आए थे। फोटो खिंचवाने के दौरान दो युवक गहरे पानी की चपेट में आ गए और इन्हें बचाने की कोशिश में दो अन्य युवक भी डूब गए।

इस हादसे में मजबूर अली, काजिब खान, नावेद अहमद एवं मोहम्मद अफजल की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आठनेर थाना प्रभारी बीएस वाडिवा, पुलिस बल एवं गोताखोरों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। नदी से चारों शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

एक अन्य हादसा जिले के मुलताई नगर के नजदीक शेरगढ़ गांव में हुआ। पुलिस के अनुसार मेघनाथ मोहल्ला निवासी राकेश देशमुख और प्रशांत बारंगे अपने मित्र अभिषेक पवार के साथ रंगपंचमी के अवसर पर शेरगढ़ की वर्धा नदी में स्नान के लिए गए थे। स्नान के दौराना राकेश एवं प्रशांत गहरे पानी की चपेट में आ जाने से डूब गए। अभिषेक के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने युवकों को बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने गोताखोरों की मदद से इनके शव बरामद किए। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 12:15

comments powered by Disqus