बैसला ने दिया सरकार को अल्टीमेटम - Zee News हिंदी

बैसला ने दिया सरकार को अल्टीमेटम

जयपुर: राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने सरकार को गुर्जर समुदाय को सरकारी नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण समेत अन्य मांगों को मानने के लिए दो दिन का समय दिया है।

 

कर्नल बैंसला ने दौसा जिले के भांडारेज में हुई गुर्जर महापंचायत में यह घोषणा करते हुए कहा कि हम सरकार को हमारी मांग मानने के लिए दो दिन का वक्त देते हैं। तय समय सीमा में मांग मंजूर नहीं होने पर गुर्जर समाज अपना हक पाने के लिए जयपुर कूच करेगा।

 

उन्होंने कहा कि महापंचायत दो दिन तक भांडारेज में चलेगी और सरकार के निर्णय की प्रतीक्षा करेगी। गुर्जर समाज अब सरकार के बहकावे में नहीं आयेगा और अपनी जायज मांगे पूरी होने पर ही घर लौटेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 21, 2011, 08:32

comments powered by Disqus