Last Updated: Monday, July 8, 2013, 16:22

पटना: बिहार के गया जिले के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर और उसके पास कल कुल 10 सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे।
गृह सचिव आमिर सुबहानी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने बताया कि महाबोधि मंदिर परिसर और उसके पास कल कुल 10 सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे, जिसमें से एक के बारे में आज पता चला।
उन्होंने बताया कि दसवां धमाका महाबोधि मंदिर से करीब डेढ किलोमीटर की दूरी पर स्थित बैजू बिगहा गांव में सड़क किनारे मौजूद एक विद्युत ट्रांसफर्मर ने नीचे हुआ था।
बैजू बिगहा गांव से कल एक बम बरामद हुआ था और उस स्थल के निरीक्षण करने के दौरान वहां दसवें बम धमाके के बारे में पता चला। घटनास्थल पर विस्फोट के बाद बम के टुकडे पाए गए।
महाबोधि मंदिर परिसर और उसके पास हुए कल नौ सिलसिलेवार बम धमाके के बारे में पता चला था। इसमें चार मंदिर परिसर के भीतर, एक बम धमाका मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर स्थित भगवान बुद्ध की 80 फुट की प्रतिमा के पास और दो बम धमाके करमापा के निवास स्थान के पास हुए थे। वहां स्थित बच्चों के एक स्कूल की कक्षा के पीछे हुए थे। इन धमाकों में दो बौद्ध भिक्षु घायल हो गए थे।
बैजू बिगहा गांव स्थित रॉयल रेसिडेंसी होटल के पास से बरामद एक बम, भगवान बुद्ध की 80 फुट की प्रतिमा के पास से बरामद एक बम तथा स्कूल के पास मौजूद मैदान से बरामद एक बम को कल ही निष्क्रिय कर दिया गया था।
अभयानंद ने बताया कि गया जिले के बाराचट्टी थाना निवासी विनोद मिस्त्री नामक एक व्यक्ति का पहचान पत्र मंदिर परिसर में विस्फोट स्थल से बरामद हुआ था और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 16:22