Last Updated: Tuesday, July 16, 2013, 23:34

बोधगया/नई दिल्ली : बोधगया विस्फोट के नौ दिन बाद मामले की जांच में सफलता के लिए संघर्ष कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को एक संदिग्ध का भिक्षुवेष वाले दो स्केच जारी किये।
एनआईए सूत्रों ने बताया कि ये स्केच मामले की जांच में जारी किये गए पहले स्केच हैं। ये स्केच तीन प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा मुहैया करायी गई जानकारी के आधार पर जारी किये गए हैं। इन तीनों व्यक्तियों ने गत सात जुलाई को हुए विस्फोट से कुछ ही देर पहले संदिग्ध को वहां देखा था। संदिग्ध का स्केच तैयार करने में सीसीटीवी फुटेज का भी इस्तेमाल किया गया है।
एनआईए ने दोनों स्केच अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। एक स्केच में संदिग्ध ने अपने चेहरे पर हरे रंग की पट्टी बांध रखी है जबकि दूसरा स्केच बिना किसी पट्टी का है।
सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बौद्ध भिक्षु का रूप धारण किये संदिग्ध को विस्फोट से कुछ ही देर पहले तड़के साढ़े तीन बजे से साढ़े चार बजे के बीच संदेहास्पद परिस्थितियों में पवित्र बौद्ध धर्मस्थल के आसपास घूमते देखा गया।
एनआईए ने इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज जारी करके संदिग्ध के बारे में सूचना मुहैया कराने की अपील की है। बोधगया में हुए सिलसिलेवार बम धमाके मामले की सुनवाई के लिए पटना में एक विशेष न्यायालय का गठन किया गया है। अतिरिक्त जिला न्यायधीश-11 अनिल कुमार सिंह की अदालत बोधगया सिलसिलेवार बम धमाके से जुडे मामलों की सुनवाई करेगी।
एनआईए की टीम ने विशेष न्यायालय जाकर इस मामले दर्ज किए गए तीन प्राथमिकी पेश की और घटनास्थल से बरामद जांच नमूनों को हैदराबाद और कोलकाता स्थित प्रयोगशालाओं में भेजे जाने के लिए अनुमति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया। इसकी न्यायधीश अनिल कुमार सिंह ने अनुमति प्रदान कर दी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 16, 2013, 23:33