बोधगया विस्फोट मामले में 2 संदिग्धों के स्केच जारी| Bodh Gaya

बोधगया विस्फोट मामले में 2 संदिग्धों के स्केच जारी

बोधगया विस्फोट मामले में 2 संदिग्धों के स्केच जारी गया : बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर और उसके आसपास के इलाकों में हुए सिलसिलेवार बम धमाके की जांच कर रही एनआईए ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और तीन प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के आधार पर दो संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं।

एनआईए के वेबसाइट पर जारी इन संदिग्धों में से एक मास्क पहने हुए है, जबकि दूसरे का चेहरा खुला हुआ है।

इन प्रत्यक्षदर्शियों ने एनआईए को संदिग्धों के बारे में जानकारी उपलब्ध है उनमें दो श्रीलंका और थाईलैंड के निवासी हैं और तीसरा गया जिला का निवासी है।

गत 7 जुलाई के प्रात: 3.30 से 4.30 के बीच संदिग्धों को बौद्ध भिक्षुओं के भेष में भी मंदिर के बाहर विचरण करते हुए देखा गया है।

एनआईए ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी कर संदिग्धों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
एनआईए बोधगया धमाका में संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने पर छह लाख रुपए का इनाम दिए जाने की पूर्व में घोषणा कर चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 17:34

comments powered by Disqus