बोधगया सीरियल ब्‍लास्‍ट: एनआईए ने शुरू की जांच, IM संदेह के घेरे में

बोधगया सीरियल ब्‍लास्‍ट: एनआईए ने शुरू की जांच, IM संदेह के घेरे में

बोधगया सीरियल ब्‍लास्‍ट: एनआईए ने शुरू की जांच, IM संदेह के घेरे में ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

गया : बिहार के गया जिले के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर और उसके आसपास के इलाकों में रविवार को हुए नौ सिलसिलेवार बम विस्फोटों की जांच एनआईए ने शुरू कर दी है। एनआईए की टीम रविवार देर शाम बोधगया पहुंची। हालांकि इस ब्‍लास्‍ट के 24 घंटे बाद भी सुरक्षा एजेंसियों के हाथ खाली हैं और कोई ठोस सुराग अब तक नहीं मिला है। पुलिस ने आज सीसीटीवी की कुछ तस्‍वीरों को जारी किया है। सीरियल ब्‍लास्‍ट में प्रयुक्‍त बम रविवार सुबह दो बजे से चार बजे के बीच रखे जाने की आशंका है।

इन धमाकों के पीछे इंडियन मुजाहिदीन का हाथ होने का शक जताया जा रहा है। धमाकों का मकसद दहशत फैलाना ही था। धमाकों के बाद तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के धर्मशाला स्थित आधिकारिक महल और उससे सटे सुगलगखांग मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ज्ञात हो कि दलाई लामा को पहले से ही जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। सूत्रों के अनुसार, इंडियन मुजाहिद्दीन ने भारत में आतंकियों की लगातार गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए इन धमाकों को अंजाम दिया है।

बोधगया पहुंची एनआईए की टीम में एक डीआईजी और दो एसपी रैंक सहित कुल पांच सदस्य शामिल हैं। बोधगया पहुंचने पर एनआईए की टीम ने मीडियाकर्मी से बात करने से इनकार कर दिया और तेजी से पैदल चलते हुए घटना की जांच के लिए महाबोधि मंदिर में चले गए। यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर और उसके आसपास के इलाकों में हुए सीरियल बम धमाकों में दो बौद्ध भिक्षु घायल हो गए।

इस घटना के विरोध में बिहार में प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा के आज गया बंद की घोषणा के बाद लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने पूरे मगध प्रमंडल में शांतिपूर्ण ढंग से बंदी की घोषणा की है। राजद के राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल यादव ने इस घटना को प्रदेश की नीतीश सरकार की विफलता बताते हुए अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों से भी राजद द्वारा आज घोषित किए गए मगध प्रमंडल बंदी को समर्थन दिए जाने की अपील की है।

First Published: Monday, July 8, 2013, 09:40

comments powered by Disqus