बोरवेल में जिंदगी की जंग लड़ रही है माही

बोरवेल में जिंदगी की जंग लड़ रही है माही

बोरवेल में जिंदगी की जंग लड़ रही है माहीज़ी न्यूज ब्यूरो

गुड़गांव: गुड़गांव में मानेसर के पास बोरवेल में फंसी 5 साल की माही को बचाने की कोशिशें जारी हैं। करीब 60 फीट गहरे बोरवेल में माही को गिरे में 35 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं। अब तक रेस्क्यू टीम को कोई कामयाबी नहीं मिली है।

बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवान मौके पर तैनात हैं। बोरवेल के समानांतर गड्ढा करने के बाद उसमें कमांडो को उतारा गया है, पर अब तक कामयाबी नहीं मिली है।

बच्ची को निकालने के लिए बोरवेल के गड्ढे के पास ही तीन जेसीबी मशीनों के अलावा दिल्‍ली मेट्रो की मदद से समानांतर गड्ढा खोदा गया। बोरवेल में बच्ची को सांस लेने में मदद के लिए ऑक्सीजन पाइप डाला गया है।

बुधवार को बेबी माही का जन्म दिन था और उसी रात बच्ची घर के बाहर बने बोरवेल में गिर गई। यह घटना बुधवार लगभग रात 11 बजे की है। माही के लिए कोशिशों और दुआओं का दौर जारी है। सबको उम्मीद है कि वह सही सलामत निकलेगी।


First Published: Friday, June 22, 2012, 10:00

comments powered by Disqus