ब्यास नदी में गिरी बस, 32 यात्रियों की मौत

ब्यास नदी में गिरी बस, 32 यात्रियों की मौत

शिमला : हिमाचल प्रदेश में आज कुल्लू-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रही यात्रियों से खचाखच भरी एक निजी बस के उफनती ब्यास नदी में गिर जाने से कम से कम 32 यात्रियों की मौत हो गयी। कुल्लू के उपायुक्त सरब नेगी ने बताया कि 32 शव बरामद किए गए हैं जबकि 15 घायल यात्रियों को बचाया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ यात्रियों के शव नदी के धारा में बह जाने की आशंका है।

कुल्लू से करीब 20 किलोमीटर दूर झिरि के समीप बस सड़क से फिसलकर नदी में गिर गयी। वह कुल्लू से अनी जा रही थी। उसमें 60 से अधिक यात्री सवार थे। नेगी के अनुसार बस के नदी में गिरने से पहले ड्राइवर कूदकर भाग गया। राहत एवं बचाव दल लापता यात्रियों को बाहर निकालने में जुटे हैं।

कुल्लू और मंडी के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक बचाव अभियान पर नजर रख रहे हैं। नेगी के मुताबिक दिव्य हिमाचल के दो संवाददाता भी बस में सवार थे। उनमें से एक घायल है जबकि दूसरा लापता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 20:56

comments powered by Disqus