ब्रज में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर

ब्रज में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर

ब्रज में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों परमथुरा : ब्रज में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर हैं और 28 अगस्त को पड़ रहे इस त्यौहार को लेकर लोगों में जबर्दस्त उल्लास है।

श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव समिति के अनुसार श्रीकृष्ण जन्मस्थल मंदिर प्रांगण में 25 अगस्त से ही कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे जिन्हें देखने देश-विदेश से श्रद्धालु आएंगे।

समिति के महामंत्री के अनुसार रविवार से श्रीकृष्ण रंगमंच पर वृंदावन के रासाचार्य स्वामी श्रीराम शर्मा निमाई के निर्देशन में दस दिवसीय रासलीला प्रारंभ हो रही है जो तीन सितंबर तक चलेगी। इसके अंतर्गत प्रात:काल गौरांग लीला और शाम को श्रीकृष्ण लीला का मंचन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गोवर्धन लीला (छप्पन भोग) दो सितंबर को एवं रासलीला का समापन तीन सितंबर को कंस वध के साथ होगा। जन्माष्टमी के दिन प्रात:काल पुष्पांजलि कार्यक्रम श्रीराम मंदिर अयोध्या के महंत नृत्यगोपाल दास करेंगे एवं काष्र्णि स्वामी गुरुशरणानंद के सानिध्य में भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति संगीत एवं भावमयी रासलीलाओं का कार्यक्रम होगा।

इसी प्रकार वृंदावन के सप्त देवालयों में भद्रमास की प्रतिपदा को ठाकुर जी के विभिन्न रूप दिखेंगे। वृंदावन स्थित गोपीनाथ, गोविंद देव, गोकुलानंद, मदन मोहन, राधादामोदर, राधारमण, राधाश्यामसुंदर मंदिर सप्त देवालय माने जाते हैं।

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर के सभी मंदिरों सहित, यमुना किनारे स्थित द्वारिकाधीश मंदिर, वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर, इस्कॉन मंदिर और गोकुल, बरसाना तथा नंदगांव आदि कस्बों के अन्य मंदिरों में भी कृष्ण जन्म की तैयारियां बड़े पैमाने पर जारी हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 21, 2013, 14:26

comments powered by Disqus