Last Updated: Monday, June 4, 2012, 23:08
पटना : बिहार के भोजपुर जिले में बीते एक जून को रणवीर सेना प्रमुख ब्रहमेश्वर मुखिया की हत्या और उसके विरोध में आरा तथा पटना में तोड़फोड़, उपद्रव तथा आगजनी पर गृह विभाग राज्यपाल देवानंद कुंवर को रिपोर्ट सौंपेगा।
गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि मुखिया हत्याकांड और उसके बाद राज्य में हुई घटनाओं के संबंध में रिपोर्ट तैयार हो रही है। इस रिपोर्ट को राजभवन को सौंपा जाएगा। हालांकि सुबहानी ने यह खुलासा नहीं किया कि गृह विभाग यह रिपोर्ट राजभवन को कब सौंपेगा।
उल्लेखनीय है कि बीते एक जून को ब्रहमेश्वर मुखिया की आरा के कतिरा मुहल्ले में हत्या के बाद आरा शहर में और उसके बाद शवयात्रा के दौरान दो जून को पटना में उपद्रव, आगजनी और तोड़फोड हुई थी। आरा तथा पटना शहर में उपद्रव, तोड़फोड़ तथा आगजनी के दौरान कई सरकारी कार्यालयों और कई वाहनों में आग लगा दी गयी थी। जिले के कुछ विधायकों के अलावा आरा शहर पहुंचे पुलिस महानिदेशक अभयानंद के साथ धक्का मुक्की हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 4, 2012, 23:08