Last Updated: Monday, August 27, 2012, 15:43
आरा : बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस ने रणवीर सेना प्रमुख ब्रहमेश्वर मुखिया के चर्चित हत्याकांड मामले में घटना के करीब 87 दिन बाद स्थानीय अदालत में छह लोगों के खिलाफ सोमवार को आरोपपत्र दाखिल किया।
पुलिस अधीक्षक एमआर नायक ने बताया कि ब्रहमेश्वर मुखिया हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पीके ओझा के समक्ष छह लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार मोनू पांडेय, सन्नी सिंह, अनिल पांडेय , जेल में बंद हरेराम पांडेय, योगेंद्र पांडेय और फरार आरोपी अभय पांडेय के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।
पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी अभय पांडेय को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। 90 दिनों के भीतर आरोपपत्र नहीं दाखिल होने पर आरोपियों की जमानत का रास्ता प्रशस्त हो जाता। बीते एक जून को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर ब्रहमेश्वर मुखिया की हत्या कर दी थी। इसके बाद राज्य सरकार ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) को घटना की जिम्मेदारी सौंपी थी। बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का निर्देश दिया था। हालांकि जांच अब भी एसआईटी कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 15:43