ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में युवती से छेड़खानी, ट्रेन से कूदी

ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में युवती से छेड़खानी, ट्रेन से कूदी

पटना/आरा/बक्सर : असम के डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस (14055 अप) में चलती ट्रेन में सेना के दो जवानों द्वारा छेड़खानी से बचने के दौरान रेल से गिरकर 30 वर्षीय युवती आज दोपहर बिहार के भोजपुर जिले के आरा जंक्शन के पास गिरकर घायल हो गई।

रेल पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विनय कुमार ने बताया कि जगजीवन हाल्ट के पास सेना के दो जवानों द्वारा छेडखानी से बचने के लिए भागने के दौरान चलती ट्रेन से गिरकर एक युवती घायल हो गई। बाद में असम राइफल्स के एक जवान ने आरोपी को पकड़कर बक्सर रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सौंप दिया, जबकि दूसरा बच निकला। युवती ट्रेन की बी-1 बोगी में सवार थी और टिकट कन्फर्म नहीं रहने के कारण वह महिला टीटीई के बर्थ पर बैठकर दिल्ली जा रही थी।

उन्होंने बताया कि बाद में ट्रेन के उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रुकने के बाद बोगी के यात्रियों और महिला टीटीई से जीआरपी ने पूछताछ की। इलाहाबाद में ट्रेन के रुकने पर बक्सर में पकड़े गए जवान के साथियों को भी स्टेशन पर रोककर पूछताछ की जाएगी। कुमार ने बताया कि पटना रेल पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार चौधरी आरा सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला भी दर्ज किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 3, 2013, 22:47

comments powered by Disqus