Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 04:02
तिरूचिरापल्ली : वेल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट तथा हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने देश का सबसे लंबा रेलवे पुल बनाने के लिए एक समझौता किया है।
यह पुल ब्रह्मपुत्र नदी पर बनेगा और असम को अरूणाचलप्रदेश से जोड़ेगा।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि प्रस्तावित रेल व सड़क पुल पर 3,230 करोड़ रुपये की लागत आएगी और यह 2015 तक बनकर तैयार होगा।
वेल्डिंग रिसर्च इंडस्टीट्यट सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल की एक शाखा है। भेल (तिरूचि) के कार्यकारी निदेशक ए वी कृष्णन का कहना है कि इसके तहत इंस्टीट्यूट परामर्श, विकास, निगरानी आदि की सेवा उपलब्ध कराएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 09:32