Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 22:22
जमेशदपुर : रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर सिंह की हत्या के सिलसिले में यहां एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पटना के एक विशेष जांच दल ने स्थानीय पुलिस की मदद से कल रात बिस्तुपुर में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
सूत्रों के मुताबिक उससे इस घटना के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है। बिहार में भोजपुर जिले के खोपिरा गांव में एक जून को ब्रह्मेश्वर सिंह उर्फ मुखियाजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुखियाजी ऊंची जाति के भूमिपतियों की निजी सेना के प्रमुख थे। हालांकि नरसंहार के कई मामलों से घिरे मुखियाजी को बरी कर दिया गया और उन्हें इस साल अप्रैल से रिहा कर दिया गया था।
उन पर आरोप था कि उन्होंने कथित रूप से निचली जाति के भूमिहीन गरीबों का नरसंहार किया जिनमें दिसंबर 1996 का लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार भी शामिल है। लक्ष्मणपुर बाथे में 61 दलितों की हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 6, 2012, 22:22