Last Updated: Thursday, April 18, 2013, 15:31

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले अगड़ी जातियों खासकर ब्राहमणों को दल के प्रति लुभाने के लिये बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार इस सवर्ण जाति के लोगों के साथ भी दलितों के समान अत्याचार कर रही है।
मायावती ने बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र के आवास पर आयोजित ‘ब्राह्मण भाईचारा समिति’ के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी दलितों की तरह ब्राहमणों पर भी अत्याचार कर रही है।’’
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जनपद इटावा में एक ब्राहमण दम्पति को जूते की माला पहनाकर घुमाये जाने की घटना का उदाहरण देते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि सरकार के ज्यादातर बड़े ओहदेदार लोग इटावा से ताल्लुक रखते हैं और यह जगजाहिर है कि वहां सर्वसमाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इटावा में ब्राहमणों पर बहुत ज्यादा जुल्म हो रहे हैं। जब इस जिले में ब्राहमण दम्पति का अपमान किया गया था तो बसपा ने उस मामले को विधानसभा में उठाया था और पार्टी की स्थानीय इकाई ने पीड़ित पति-पत्नी को न्याय दिलाने की कोशिश की थी।
मायावती ने कहा कि विधानसभा के गत चुनाव में ब्राहमणों समेत अगड़ी जातियों के लोग विपक्षी दलों के बहकावे में आ गये थे और उन्होंने कुछ हद तक बसपा का साथ छोड़ दिया था। इसके लिये अब वे पछता रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 18, 2013, 15:31