Last Updated: Wednesday, September 7, 2011, 11:42
एजेंसी. बीकानेर की एक कंप्यूटर साइंस की छात्रा सृष्टि सेठी ने ब्रेललिपि का सॉफ्टवेयर तैयार करने का दावा किया है. इसकी मदद से दृष्टिहीन भी कंप्यूटर का उपयोग कर सकेंगे.
अगर यह लिपि सॉफ्टवेयर में काम कर गया तो शीघ्र ही नेत्रहीन भी कंप्यूटर का उपयोग कर सारे काम कर सकेंगे. गूगल समर ऑफ कोड ने बीकानेर की सृष्टि का ब्रेल लिपि सॉफ्टवेयर स्वीकार कर लिया है. सृष्टि सेठी इजीनियरिंग महाविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस की विद्यार्थी है.
इंजीनिरिंग कालेज के प्राचार्य प्रो रणीत सिंह यादव के अनुसार सृष्टि ने बर्लिन की ग्नोम एवं केडीए द्वारा हमबोल्ट यूनिवर्सिटी में हुई डेस्कटाप समिट में ब्रेल लिपि सॉफ्टवेयर का प्रदर्शन किया. डेस्कटाप समिट में दुनियाभर से 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि इस लिपि से बने सॉफ्टवेयर के माध्यम से खेल खेल में शैक्षिक गतिविधियों को सिखाने के लिये आठ साफ्टवेयर विकसित किये हैं.
सृष्टि ने ब्रेल लिपि साफ्टवेयर पेरिस के ब्रूनो कुदाइन के मार्गदर्शन में तैयार किया है. ग्नोम के ब्रेल कान्सेप्ट ऑन जीकाम्प्रीज के लिये सृष्टि पिछले चार माह से तैयारी कर रही थी. सष्टि को सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिए पांच हजार डॉलर की मदद भी मिली है.
First Published: Wednesday, September 7, 2011, 17:12