भंडारा दुष्कर्म मामला: NHRC टीम का दौरा

भंडारा दुष्कर्म मामला: NHRC टीम का दौरा

नागपुर : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की सदस्य निर्मला सावंत-प्रभावलकर की अगुवाई में एक तथ्यान्वेषी टीम ने लखानी तालुका में मुरवाडी गांव का गुरुवार को दौरा किया जहां इसी महीने यौन उत्पीड़न के बाद तीन नाबालिग बहनें मृत पायी गयी थीं।

लड़कियों की उम्र क्रमश: छह, नौ और ग्यारह साल थी। 14 फरवरी से ही वे लापता थी और बाद में उनका शव एक कुंए में मिला। इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

एनएचआरसी टीम ने जिलाधिकारी सचिदानंद सिंह और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के साथ मुलाकात की। टीम ने उस स्कूल का भी दौरा किया जहां लड़कियां पढ़ती थीं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 1, 2013, 00:32

comments powered by Disqus