भंडारा बलात्कार मामला : हिरासत में 3 लोग

भंडारा बलात्कार मामला : हिरासत में 3 लोग

भंडारा बलात्कार मामला : हिरासत में 3 लोग नागपुर : पूर्वी महाराष्ट्र के भंडारा जिले में तीन नाबालिग बहनों के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले में मंगलवार को तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।

पुलिस के अनुसार छह, नौ और 11 साल की तीन बहनों के साथ अज्ञात लोगों ने भंडारा जिले के मरवाड़ी गांव के लाखनी तालुका में कथित तौर पर बलात्कार किया और उनकी हत्या कर दी। उनके शवों को उसके बाद खेत में स्थित एक कुएं में 16 फरवरी को फेंक दिया गया। ये बहनें गत 14 फरवरी से लापता थीं।

पुलिस ने बताया, ‘जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है वे मरवाडी गांव के रहने वाले हैं जहां की पीड़िताएं थीं। तीनों से बलात्कार और हत्या के मामले में पूछताछ की जा रही है।’

लड़कियों के शुरूआती पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई है कि उनसे बलात्कार हुआ था और फिर उनकी हत्या की गई थी। हालांकि, फॉरेंसिक जांच में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खंडन किया गया। रिपोर्ट में वीर्य के कोई निशान नहीं दिखाए गए। निष्कर्ष इस बात को लेकर भी अधूरा है कि क्या लड़कियों की हत्या की गई।

जिला पुलिस ने अब तक इस संबंध में 500 से अधिक लोगों से पूछताछ की है।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) राजेंद्र सिंह और भंडारा जिले की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने लाखनी में डेरा डाल रखा है और जांच की निगरानी कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 5, 2013, 23:00

comments powered by Disqus