Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 17:57
जोधपुर : सीबीआई की एक अदालत ने मंगलवार को भंवरी देवी हत्याकांड में राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा, कांग्रेस विधायक मलखान सिंह और 11 अन्य की न्यायिक हिरासत 13 मार्च तक बढ़ा दी।
मदेरणा और पारसराम विश्नोई समेत सभी आरोपियों को सीबीआई मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। उन्हें पिछली सुनवाई में अदालत में निजी तौर पर पेश होने का निर्देश दिया गया था।
संभावना जताई जा रही थी कि सीबीआई आज मामले में एक और आरोपपत्र दाखिल कर सकती है लेकिन सीबीआई के सूत्रों के अनुसार कुछ कागजी कामकाज में देरी के कारण इसे बुधवार को दाखिल किया जाएगा।
किसी जांच एजेंसी को किसी आरोपी की गिरफ्तारी के 90 दिन के भीतर आरोपपत्र दाखिल करना अनिवार्य होता है। मदेरणा और पारसराम विश्नोई के मामले में 90 दिन की अवधि बुधवार को पूरी होगी।
36 साल की नर्स भंवरी देवी पिछले साल एक सितंबर को जोधपुर के बिलारा इलाके से लापता हो गयी थी।
सीबीआई जांच के दौरान पता चला कि कथित तौर पर उसका अपहरण किया गया और उसकी हत्या कर शव जला दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 23:27