Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 17:31

जोधपुर : सीबीआई ने मंगलवार को भंवरी देवी हत्या मामले की फरार आरोपी इंद्रा बिशनोई की 80 वर्षीय मां अमरी देवी से लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की।
इंद्रा के भाई मलखान बिशनोई और मामले के अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत को भी 14 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने कांग्रेस विधायक मलखान के दो बेटों और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों को भी तलब किया है।
इसके अलावा सीबीआई पुखराज और दिनेश बिशनोई को भी उनके बयान के सत्यापन के लिए बिलारा के पास कई जगहों पर ले गई।
गौरतलब है कि 36 वर्षीय नर्स भंवरी देवी जोधपुर के बिलारा इलाके से एक सितंबर से लापता थी और जांच में उनकी हत्या की बात सामने आई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 31, 2012, 23:01