Last Updated: Friday, December 9, 2011, 08:18
जोधपुर: सीबीआई अदालत ने लापता नर्स भंवरी देवी के पति अमरचंद को शुक्रवार को जांच एजेंसी की पांच दिन की हिरासत में भेज दिया। उसे गुरुवार को सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया गया था।
अदालत ने राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा और अन्य आरोपी परसराम की सीबीआई हिरासत भी 12 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी ।
उन्हें यहां सीबीआई अदालत में पेश किया गया जहां मजिस्ट्रेट जगदीश ज्ञानी ने यह आदेश दिया। सीबीआई ने तीन अन्य गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने के बाद ओसिया से 59 वर्षीय विधायक मदेरणा को जोधपुर में कांग्रेस विधायक मलखान सिंह के भाई परसराम बिश्नोई के साथ दो दिसंबर को गिरफ्तार किया था।
36 वर्षीय भंवरी देवी जलीवाडा गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के रूप में तैनात थी। वह एक सितंबर से लापता है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 13:48