भंवरी: कांग्रेस सांसद से हुई पूछताछ - Zee News हिंदी

भंवरी: कांग्रेस सांसद से हुई पूछताछ



जोधपुर : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भंवरी देवी की हत्या के मामले में कांग्रेस सांसद बदरी जाखड़ से गुरुवार को पूछताछ की।

 

सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पेशे से नर्स भंवरी ने जाखड़ से संपर्क किया था ताकि वह महिपाल मदेरणा पर सुलह को लेकर दबाव बनाने के लिए वरिष्ठ नेताओं से बात करें। राजस्थान के पूर्व मंत्री मदेरणा भंवरी मामले में मुख्य आरोपी हैं।

 

इस मामले में एक अन्य आरोपी कांग्रेस विधायक मलखान सिंह की बहन इंदिरा बिश्नोई ने दावा किया था कि भंवरी देवी ने जाखड़ से संपर्क किया था ताकि मदेरणा के साथ सौदेबाजी की जा सके। इंदिरा भी फरार चल रही है।

 

सूत्रों ने कहा कि पाली से सांसद जाखड़ से भंवरी के साथ उनकी मुलाकात व बातचीत को लेकर विस्तृत पूछताछ की गई। उनसे राज्य के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात के संदर्भ में भी पूछताछ की गई है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 9, 2012, 22:27

comments powered by Disqus