भंवरी के बेटे को मिलेगी सरकारी नौकरी - Zee News हिंदी

भंवरी के बेटे को मिलेगी सरकारी नौकरी


 जयपुर : राजस्थान सरकार ने जोधपुर की नर्स भंवरी देवी के आश्रितों को राहत पैकेज की घोषणा करते हुए उसके पुत्र को सरकारी नौकरी जबकि दोनों पुत्रियों को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भंवरी देवी की हत्या के बाद उसके पुत्र साहिल को कनिष्ठ लिपिक या उसके समकक्ष पद पर सरकारी नौकरी और उनकी बेटियों को हत्या होने पर देय दो लाख रुपए का मुआवजा और मुख्यमंत्री सहायता कोष से और दो लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि दी जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से मिलने वाली दो लाख रूपये की राशि में से भंवरी देवी की बेटियों गुनगुन और अश्विनी के नाम से एक-एक लाख रूपये सावधि जमा खाते में जमा करवाए जाएंगे जिससे उनकी शादी के समय यह राशि काम आ सके। दोनों बेटियों की शादी के समय राज्य सरकार की ओर से और पचास पचास हजार रुपए की नकद आर्थिक सहायता दी जाएगी।

 

सूत्रों के अनुसार राहत पैकेज में भंवरी के तीनों बच्चे यदि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में रहते हैं तो उनके खाने पीने व रहने की सुविधा निशुल्क दी जाएगी। विभाग की योजनाओं के तहत प्रत्येक बच्चे को उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति दी भी जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 16, 2012, 07:28

comments powered by Disqus