Last Updated: Monday, January 9, 2012, 04:41
ज़ी न्यूज ब्यूरो जोधपुर: सीबीआई सूत्रों के मुताबिक भंवरी देवी के 17 वर्षीय बेटे साहिब ने राजीव गांधी नहर में चल रहे खोज अभियान में मिली घड़ी की पहचान कर ली है।
भंवरी देवी पिछले साल सितंबर महीने से लापता थी। सूत्रों के मुतबिक उसका अपहरण कर उसकी हत्या की गई फिर भंवरी के शव को ठिकाने लगाने के लिए बिसना राम गैंग को सौंप दिया गया। बिसना राम एक चुराई हुई गाड़ी के ज़रिए शव को जालौड़ा लेकर आया। यहां पहले भंवरी के शव को जलाया गया फिर हड्डियों और खोपड़ी को क्रिकेट बैट से तोड़ा गया।
सीबीआई ने साज़िश में इस्तेमाल बोलेरो को भी जब्त कर लिया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अपराधियों को एक के बाद एक पुलिस के सामने सरेंडर करने को कहा गया था जिससे अलग-अलग बयान दिए जा सकें।
राजीव नहर से ही दो दिन पहले कलाई घड़ी के अलावा जांच एजेंसी के दल ने कथित रूप से 36 वर्षीय भंवरी देवी की माला की मोतियां, लॉकेट, खोपड़ी के टुकड़े, दांत भी बरामद किए हैं। जांच एजेंसी को उम्मीद है कि उसे नहर से भंवरी देवी की अस्थियों के अलावा कुछ और साक्ष्य मिल सकते हैं जो कि उसकी जांच में सहायक होंगे। जोधपुर से 150 किलोमीटर दूर जलौदा गांव के पास स्थित राजीव गांधी नहर से गोताखोरों ने शुक्रवार को लकड़ी का बल्ला, एक पॉलीथीन बैग में दो देसी पिस्तौलें, कुछ चूड़ियां और अस्थियों के टुकड़े बरामद किए थे।
First Published: Monday, January 9, 2012, 15:54