Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 12:33
जालंधर : अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महिलाओं के प्रति हिंसा को पुरुषों की विकृत सोच का नतीजा करार देते हुए कहा है कि राजस्थान में भंवरी देवी के साथ जो कुछ भी हुआ, वह गलत है और इस बारे में वह प्रदेश महिला कांग्रेस प्रमुख से बात करेंगी।
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए यहां आई अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीता वर्मा ने भंवरी के लापता होने की घटना पर बातचीत में कहा कि पहले मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी। अब मुझे इसकी जानकारी हुई है। भंवरी देवी के साथ वहां जो कुछ भी हुआ, वह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति हर प्रकार की हिंसा के लिए पुरुषों की विकृत सोच ही जिम्मेदार है। इसलिए पुरुषों को माहिलाओं के प्रति सोच और मानसिकता बदलनी होगी तभी इस प्रकार की हिंसा रुकेगी।
गौरतलब है कि भंवरी देवी जोधपुर जिले के जलीवाड़ा गांव के एक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के पद पर कार्यरत थी। वह 14 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई और अब तक उनका कुछ अता पता नहीं चल पाया है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भंवरी देवी के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। यह पूछे जाने पर कि महिला आयोग ने भी इस मामले में चुप्पी साध रखी है और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के चलते क्या ऐसा हो रहा है। इस पर उन्होंने कहा, ‘नहीं। यह आरोप गलत है, ऐसा नहीं कहा जाना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 23, 2011, 18:03