Last Updated: Thursday, December 15, 2011, 03:25
ज़ी न्यूज ब्यूरो जोधपुर: राजस्थान के भंवरी देवी मामले में गुरुवार को सीबीआई जोधपुर हाईकोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी।
सीबीआई गुरुवार को बंद लिफाफे में अपनी स्टेटस रिपोर्ट जोधपुर हाईकोर्ट में पेश कर केस की जांच में हुई प्रगति के बारे में कोर्ट को अवगत कराएगी।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक वह कोर्ट में भंवरी के पति अमरचंद की भूमिका का खुलासा करेगी। अमरचंद फिलहाल सीबीआई की गिरफ्त में है और कोर्ट ने उसकी रिमांड की समय सीमा बढ़ा कर 20 दिसंबर कर दी है।
सीबीआई को इस मामले में विधायक मलखान सिंह की अरसे से तलाश है, लेकिन उनका कहीं पता नहीं है। एजेंसी ने उनसे पूछताछ के लिए कई बार नोटिस भेजे, लेकिन उन्होंने हाजिरी नहीं लगाई।
अब तक भंवरी देवी मामले में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा समेत छह लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
First Published: Thursday, December 15, 2011, 11:01