Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 03:58
जोधपुर : राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को मंगलवार को निर्देश दिया कि वह सीबीआई के आरोपों पर कार्रवाई करे। सीबीआई ने आरोप लगाए कि भंवरी देवी हत्याकांड मामले में इसके अधिकारियों को धमकी दी जा रही है और गवाहों पर अपने बयान से पलटने का दबाव बनाया जा रहा है।
न्यायमूर्ति गोविंद माथुर और एनके जैन टू की खंडपीठ ने राजस्थान सरकार को निर्देश दिया कि सीबीआई के आवेदन पर गौर करे और दो मार्च तक कार्रवाई करें। राज्य के वकील प्रद्युम्न सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार को दो मार्च तक कार्रवाई करनी है और इस संबंध में रिपोर्ट तीन मार्च को अदालत में पेश की जानी है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने धमकी की एक शिकायत पुलिस को दे रखी है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 13:28