भंवरी केस: CBI तलाश रही दो अहम सबूत - Zee News हिंदी

भंवरी केस: CBI तलाश रही दो अहम सबूत

जोधपुर : भंवरी देवी हत्याकांड में तीसरे आरोप पत्र दाखिल करने के साथ ही सीबीआई दो महत्वपूर्ण सबूतों की तलाश कर रही है। पहला इस षड्यंत्र में शहाबुद्दीन और सोहम लाल बिश्नोई की भूमिका का पता लगाना और दूसरा जलोदा के नहर में भंवरी के अवशेष को फेंके जाने की पुष्टि करना है।

 

सीबीआई ने लगभग तीन महीने पहले हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल किया था जिसमें उन्होंने जेल में शहाबुद्दीन और सोहम लाल दोनों के आवाज का नमूना लेने के लिए अनुमति मांगी थी ताकि उसके अलग बातचीत के ऑडियो क्लिप के ध्वनि के साथ उसे मिलाया जा सके। यह याचिका अभी भी अदालत के पास लंबित है और आगे मजबूत साक्ष्य के रूप में षड्यंत्र में उनकी भागीदारी साबित करने के लिए पर्याप्त है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 24, 2012, 08:28

comments powered by Disqus