भंवरी केस: गुमनाम खत से उलझी गुत्थी - Zee News हिंदी

भंवरी केस: गुमनाम खत से उलझी गुत्थी

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

जोधपुर: राजस्थान से गुमशुदा भंवरी देवी केस में एक नया मोड़ आ गया है.

जोधपुर रेंज के आई जी उमेश मिश्रा को एक गुमनाम पोस्ट कार्ड मिला है जिसमें भंवरी देवी के जिंदा होने का दावा किया गया है. खत में दावा किया गया है कि भंवरी देवी जिंदा है और उसे हरियाणा के एक कांग्रेसी नेता के फार्महाउस में नजरबंद किया गया है.

यह भी माना जा रहा है कि आईजी कार्यालय को मिला ये पत्र जांच से गुमराह करने के लिए हो सकता है. डीओपीटी ने पिछले शुक्रवार को ही ये केस सीबीआई को सौंपने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया था लेकिन छुट्टी की वजह से मामला दर्ज नहीं हो पाया था.

एएनएम भंवरी एक सितंबर से लापता है. अमरचंद ने अपनी पत्नी के लापता होने में एक मंत्री का हाथ होने का आरोप लगाया है. भंवरी देवी के पति ने कहा कि उसकी 37 वर्षीय पत्नी जालीवाड़ा पीपाड़ में एएनएम के पद पर कार्यरत थी. उसने अपने इच्छित स्थान पर तबादला करवाने के लिए मदेरणा से संपर्क किया.

इस पर मदेरणा ने उसका स्थानांतरण तो करवा दिया गया, लेकिन इसके बाद फोन कर भंवरी को किसी न किसी बहाने बुलाने लगे. इसी दौरान उन्होंने षड़यंत्रपूर्वक भंवरी की आपत्तिजनक सीडी तैयार करवाई और ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके अलावा मदेरणा ने उसे अपने साथियों के साथ संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया. जोधपुर के सरकारी अस्पताल में नर्स और वीडियो एलबम अभिनेत्री भंवरी देवी की जोधपुर पुलिस तलाश कर रही थी.

भंवरी देवी के पति का आरोप था कि उसे सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने गायब कराया था. भंवरी देवी के पति अमरचंद ने सोहनलाल के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

First Published: Friday, October 7, 2011, 22:02

comments powered by Disqus