भंवरी केस: फॉरेंसिक टीम दिल्ली लौटी - Zee News हिंदी

भंवरी केस: फॉरेंसिक टीम दिल्ली लौटी



जोधपुर : राजस्थान की लापता नर्स भंवरी देवी मामले में जोधपुर के ग्रामीण इलाके में चूना भट्ठी में सबूत की तलाश में आई केंद्रीय फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) की टीम रविवार को दिल्ली लौट गई। संदेह है कि भंवरी की हत्या के बाद उसके शव को चूना भट्ठी में डाल दिया गया।

 

टीम के एक अधिकारी ने कहा, ‘टीम ने बिलसारा और पिपार इलाके में स्थित चूना भट्ठी से कुछ सबूत जुटाए हैं।‘ इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को कांग्रेस विधायक मलखान सिंह के भाई पारसराम बिश्नोई से पूछताछ की थी।

 

सीबीआई के एक सूत्र ने कहा था, ‘शनिवार को पारसराम के साथ ही जोधपुर के ग्रामीण इलाके में चूना भट्ठी के मालिक गोवर्धन चौधरी से पूछताछ की गई। ऐसा संदेह है कि भंवरी के शव को चूना भट्ठी में डाल दिया गया।‘

 

मलखान सिंह लूनी से विधायक हैं और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदि रहे है। सीबीआई मलखान से दो बार पूछताछ कर चुकी है। ऐसा माना जाता है कि भंवरी देवी ने कथित सीडी के आधार पर मदेरणा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। सीडी में दोनों को कथित रूप से आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है।

 

सीबीआई ने भंवरी देवी की तलाश में गुरुवार को जोधपुर ग्रामीण इलाके में कई जगह तलाशी अभियान चलाया। उल्लेखनीय है कि भंवरी देवी 25 अगस्त से ही ड्यूटी से गैरहाजिर है। उसकी गुमशुदगी की शिकायत उसके पति अमरचंद ने एक सितम्बर को दर्ज कराई थी। यह शिकायत बाद में अपहरण के मामले में तब्दील हो गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 28, 2011, 10:13

comments powered by Disqus