Last Updated: Friday, December 30, 2011, 18:20
जोधपुर : भंवरी देवी मामले में हुए एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में पुलिस ने शुक्रवार रात फरार चल रहे बिशन राम बिश्नोई के भाई को गिरफ्तार कर लिया। बिश्नोई पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था।
ओम प्रकाश बिश्नोई को कल रात उस समय पकड़ा गया जब वह बाड़मेर जिले के गुढ़ मलानी में एक ट्रक में बैठकर भागने का प्रयास कर रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिशन राम के भाई को शुरू में हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बिशन राम को शरण देने या उसे भागने में मदद करने के लिए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। ओम प्रकाश की गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि वह बिशन राम का काफी भरोसेमंद था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘यह तथ्य हमें यह मानने के लिए पर्याप्त आधार प्रदान करता है कि यदि सही राम के बयान पर यकीन किया जाए तो बिशन राम द्वारा भंवरी देवी को सोहन लाल और शाहबुद्दीन से अपने कब्जे में लेने के बाद हुए तमाम घटनाक्रमों के बारे में ओम प्रकाश को जानकारी होगी।’ बताया जाता है कि इस मामले में प्रमुख संदिग्ध सही राम ने सीबीआई के समक्ष यह स्वीकार किया था कि योजना के तहत बिशन राम को भंवरी देवी को ‘ठिकाने लगाना’ था। सही राम अभी भी सीबीआई की हिरासत में है। केंद्रीय जांच एजेंसी ओम प्रकाश को पूछताछ करने के लिए उसे अपनी हिरासत में ले सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 23:50