Last Updated: Saturday, November 12, 2011, 04:36
जोधपुर: भंवरी देवी मामले में सीबीआई शनिवार को भी आरोपी मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान से पूछताछ करेगी। सूत्रों के मुताबिक भंवरी मामला जल्द ही सुलझने के आसार है। इस मामले में सीबीआई यह मानकर चल रही है कि भंवरी देवी का कत्ल हो चुका है।
इससे पहले सीबीआई ने शुक्रवार को नर्स भंवरी देवी लापता मामले में राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी और एक कांग्रेस विधायक मलखान से पूछताछ की। मदेरणा ने गुरुवार को पूछताछ में स्वीकार किया था कि वह नर्स को जानते थे।
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि लीला मदेरणा को भी सर्किट हाउस पूछताछ के लिए बुलाया गया और उनसे पूछताछ की गई। विधायक मलखान सिंह विश्नोई से भी स्थानीय कार्यालय में पूछताछ की गई। पूछताछ में मदेरणा के खिलाफ कई साक्ष्य सामने आए हैं, जिससे सीबीआई का शिंकजा कसता नजर आ रहा है। एजेंसी ने मदेरणा से अकाउंट डिटेल भी मांगी है और यह भी बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम उनके घर को भी खंगालेगी। इसके अलावा, इस मामले में सुनील गुर्जर नाम के शख्स की भी तलाश है, जो भंवरी से जुड़े कई चीजों की अहम जानकारी रखता है।
इससे पहले, शुक्रवार दोपहर में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शुक्रवार को में नर्स भंवरी देवी लापता मामले में स्थिति रिपोर्ट दाखिल कर दी, जिसमें पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा प्रमुख संदिग्ध हैं। सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में अब तक मिले साक्ष्यों का देखते हुए मदेरणा की गिरफ्तारी अब कभी भी हो सकती है।
मलखान की बहन इंदिरा विश्नोई से एजेंसी ने दो बार पूछताछ की। इंदिरा ने बाद में मीडिया को बताया कि भंवरी पूर्व जल संसाधन मंत्री मदेरणा से समझौता करना चाहती थी और इसके लिए उसने पाली के सांसद बद्री राम जाखड़ का भी रूख किया था। भंवरी देवी मामले में नाम आने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 16 अक्टूबर को मदेरणा को मंत्रिमंडल से निकाल दिया था। सीबीआई ने गुरुवार को पहली बार उनसे पूछताछ की।
मदेरणा से अन्य संदिग्धों के बयानों, उनके कॉल रिकॉर्ड, भंवरी, सहीराम और अन्य संदिग्धों से उनकी मुलाकात सहित मामले में मिले कुछ अन्य सुराग के सिलसिले में पूछताछ की गई। जोधपुर से 120 किलोमीटर दूर जालीवाड़ गांव के एक उपकेंद्र में भंवरी सहायक नर्स के तौर पर नियुक्त थीं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 12, 2011, 18:04