Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 16:13
जोधपुर : सीबीआई ने नर्स भंवरी देवी के कथित अपहरण के मामले में मंगलवार को कांग्रेस विधायक मलखान सिंह की पत्नी से पूछताछ की जबकि पिछले सप्ताह गिरफ्तार किए गए राजस्थान के बख्रास्त मंत्री महीपाल मदेरणा की पूछताछ जारी है। सूत्रों ने कहा कि मलखान की पत्नी कमला विश्नोई को यहां सर्किट हाउस में सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया था।
मदेरणा को मामले में सीबीआई ने जोधपुर में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। उनके साथ मलखान सिंह के भाई परसराम विश्नोई को भी गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले तीन अन्य गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया था। जोधपुर की एक अदालत ने उन्हें नौ दिसंबर तक की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। मदेरणा की गिरफ्तारी के एक दिन बाद सीबीआई अधिकारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें धमकाया जा रहा है।
मदेरणा को मामले में आगे की पूछताछ के लिए रविवार को दिल्ली ले जाया गया क्योंकि एजेंसी को यहां कानून व्यवस्था संबंधी गड़बड़ी की आशंका थी। इस बीच राजस्थान उच्च न्यायालय ने आरोपी सोहन लाल विश्नोई की आवाज की जांच कराने की एक निचली अदालत की अनुमति पर रोक लगा दी। भंवरी से जुड़े कुछ आडियो क्लिप में सोहन लाल की आवाज की पहचान के लिए जांच करने को कहा गया था। सीबीआई ने शहाबुद्दीन, बलदेव और सोहनलाल के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 21:43