Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 07:53
जोधपुर : लापता नर्स भंवरी देवी के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई के आवास और प्रतिष्ठानों की बुधवार को तलाशी ली। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि उसकी टीमों ने मलखान सिंह के जोधपुर और जोधपुर से करीब तीस किलोमीटर दूर उनके पैतृक गांव तिलवासनी स्थित प्रतिष्ठानों तथा मकानों की तलाशी ली।
उन्होंने बताया कि विधायक मलखान सिंह स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए ब्यूरो अधिकारियों के समक्ष हाजिर नहीं हुए। ब्यूरो ने तलाशी लेने से पहले उनके ठिकानों पर पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए नोटिस भी चस्पा किए थे। इधर, मलखान सिंह ने अपने वकील के मार्फत स्थानीय सीबीआई अदालत में स्वास्थ्य कारणों के कारण 17 दिसंबर तक पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होने का प्रार्थना पत्र पेश किया है। अदालत इस पर बाद में सुनवाई करेगी।
सीबीआई इससे पहले लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण में विधायक मलखान सिंह बिश्नोई से चार बार पूछताछ कर चुकी है। जांच एजेंसी मलखान सिंह बिश्नोई के भाई परस राम बिश्नोई को पहले ही इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 14, 2011, 16:24