Last Updated: Monday, January 2, 2012, 03:17
जोधपुर: भंवरी केस में मलखान और मुख्य आरोपी सहीराम की सीबीआई हिरासत सोमवार को खत्म हो रही है । दोनों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाना है ।
सीबीआई ने राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान बिश्नोई के बेटे से रविवार को भंवरी देवी मामले में फिर पूछताछ की ।
एजेंसी सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी ने मदेरणा की पत्नी से करीब दो घंटे तक पूछताछ की और मलखान के बेटे महेन्द्र बिश्नोई से शाम तक पूछताछ की ।लीला और मलखान के तीन बेटों से सीबीआई ने इससे पहले 19 दिसम्बर को पूछताछ की थी ।
मदेरणा को तीन दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया था जबकि कांग्रेस विधायक मलखान को 19 दिसम्बर को इस मामले में कथित संलिप्तता के लिये गिरफ्तार किया ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 08:47