Last Updated: Tuesday, December 13, 2011, 03:38
जोधपुर : भंवरी देवी लापता कांड में न्यायिक हिरासत में बंद कांग्रेस विधायक के भाई मलखान सिंह बिश्नोई के भाई पारस राम बिश्नोई के लिए नई मुसीबत खड़ी हो रही है क्योंकि राजस्व खुफिया निदेशालय ने पेशी वारंट की मांग करते हुए सीबीआई अदालत में अर्जी दी है।
अदालत इस मामले को 20 दिसंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। पारस राम पर बिलारा में एक फैक्ट्री में नशीली दवा मैंड्रेक्स गोलियां तैयार करने का आरोप हैं। मुम्बई में इस दवा की खेप पकड़े जाने के बाद वर्ष 2002 में निदेशालय की तलाशी अभियान में इस फैक्ट्री का पता चला था जो अब बंद है। उसके खिलाफ नौ मई, 2002 को रेड अलर्ट नोटिस जारी किया गया था। तब से वह निदेशालय द्वारा वांछित है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 13, 2011, 09:38