भंवरी केस में मदेरणा को CBI का समन - Zee News हिंदी

भंवरी केस में मदेरणा को CBI का समन

जोधपुर: भंवरी देवी केस में फंसे राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल सिंह मदेरणा को सीबीआई ने समन भेजा है। मदेरणा को सीआरपीसी की धारा-160 का नोटिस दिए जाने के बाद सीबीआई शनिवार को उनसे  लंबी पूछताछ कर सकती है।

 

मामले के मुख्‍य आरोपी मदेरणा बिना डिस्चार्ज हुए ही अस्पताल से अपने घर पहुंच गए। मदेरणा को मीडिया से बचाने के लिए उनके समर्थक घेरे रहे। इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा भी रही। मदेरणा के जाने के बाद अस्पताल पहुंचे सीनियर डॉक्टर ने उनका डिस्चार्ज बनाकर उनकी पत्नी लीला देवी को सौंपा।

 

एम्स की रिपोर्ट आने से पहले ही पूर्व मंत्री मदेरणा शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे एमडीएम अस्पताल से चले गए। भंवरी मामले में सीबीआई की दो दिन की पूछताछ के बाद सीने में दर्द की शिकायत के बाद वे पिछले शनिवार को इस अस्पताल में भर्ती हुए थे। सीबीआई उनसे फिर पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के कारण ऐसा मुमकिन नहीं हो पा रहा था।

 

माना जा रहा है कि सीबीआई शनिवार को उनसे पूछताछ कर सकती है और यह भी हो सकता है कि उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 19, 2011, 20:41

comments powered by Disqus